होमNational Newsवतन लौटते ही PM मोदी ने की आपात बैठक,अजीत डोभाल भी थे...

वतन लौटते ही PM मोदी ने की आपात बैठक,अजीत डोभाल भी थे मौजूद

जम्मू । सउदी अरब की यात्रा छोड़ भारत लौटे पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर ही एक आपात बैठक बुलाई। इस अहम बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे। प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से वापसी के तुरंत बाद इस उच्च स्तरीय बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होने के बाद बाकी कार्यक्रम छोड़ कर आज सुबह स्वदेश लौट आये। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर में पहलगाम में आतंकवादी हमले के कारण बनी स्थिति को देखते हुए मोदी ने बीती रात सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान के साथ बैठक के तुरंत बाद लौटने का निर्णय लिया। वह क्राउन प्रिंस के राजकीय भोज में भी शामिल नहीं हुए और रात भारतीय समयानुसार करीब पौने दो बजे उड़ान भरी तथा आज सुबह करीब पौने सात बजे नयी दिल्ली पहुंच गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments