होमNational Newsयूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने की PM मोदी से बात, पहलगाम...

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने की PM मोदी से बात, पहलगाम हमले की कड़े शब्दों में की निंदा

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को वैश्विक समर्थन मिलना जारी है। इसी क्रम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की।गौरतलब है कि 22 अप्रैल को हुए इस हमले में दो दर्जन से ज्यादा निर्दोष लोग मारे गए थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नेताओं ने एक स्वर में कहा, आतंकवाद का कोई भी रूप बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

यूएई के राष्ट्रपति ने इस दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और भारत के प्रति अपनी अटूट एकजुटता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस समर्थन के लिए शेख मोहम्मद का दिल से आभार जताते हुए कहा, गुनहगारों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। भारत का संकल्प अटल है। यह बातचीत भारत और यूएई के बीच मजबूत हो रहे रणनीतिक और कूटनीतिक संबंधों का भी प्रतीक है, जो वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में नई मजबूती प्रदान कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments